Category Shoping, 5G, Phone

Infinix GT 10 Pro | best 5g phone under 20000 | 20000 के नीचे Infinix का जबरदस्त 5G गेमिंग फोन

  • आज हम बात करेंगे इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो (Infinix GT 10 Pro) फोन के बारे में ये एक बहुत ही जबरदस्त गेमिंग फोन है और अगर हम कहें कि ये इस सेगमेंट का बेस्ट फोन है जो आता है ₹ 20000 के निचे और अगर हम कहें की ये फोन तिस चालीस हज़ार के फोन को भी टक्कर देता है तो ये कहना भी गलत नहीं होगा और इस फोन का आप चाहे प्रोसेसर देखो चाहे कैमरा हो चाहे परफॉर्मेंस या फिर इन हैंड फील या लुक्स  सब कुछ ज़बरदस्त है चलिए अब जानते हैं इसके की फीचर्स के बारे में


    •  ये आता है मीडियाटेक के 6 nm टेक्नोलॉजी पर आधारित डायमेनसिटी 8050 प्रोसेसर के साथ जिसका अन्तुतु स्कोर आता है साढ़े 6 लाख से ऊपर 
    • इसमें आपको मिलेगी 5000 mAh की बड़ी बैटरी जिसको आप चार्ज कर सकते हो 45 वाट के फास्ट चार्जर से और चार्जिंग के लिए मिलेगा टाइप A टू टाइप C पोर्ट। 
    • इसमें आपको बाईपास चार्जिंग का फीचर भी देखने को मिल जाएगा मतलब की आप गेमिंग करते वक़्त डायरेक्ट पावर सप्लाई उसे कर सकते हो उस वक़्त आपकी बैटरी उसे नहीं होगी । 
    • इसके साथ आपको मिलती है NRG ग्लास प्रोटेक्शन। 
    • इसमें आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिल जाएंगे और ये फोन आता है साउंड एनहैंसमेंट बॉक्स के साथ जिसकी हेल्प से आप साउंड की क्वालिटी को थोड़ा सा बढ़ा सकते हैं।
    • Infinix GT 10 Pro का वजन है और 188 ग्राम 
    • यह फोन आता है ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ जिसमें कि आप एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं और दो नैनो सिम भी लगा सकते हैं 
    • ये फोन आता है ड्यूल 5G के साथ और आपको इसमें 14 5G बैंड देखने को मिल जायेंगे मतलब की इस फोन में आप दोनों सिम कार्ड और सेम टाइम पर 5G चला सकते हो।  
    • इसमें आपको मिलेगी 6.67 इंच की FHD+ LTPS फुली अमोलेड डिस्पले जिसका रिफ्रेश रेट है 120Hz, टच सैंपलिंग रेट है 360 Hzs और 900 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ। 
    • ये एक गेमिंग फोन है तो आप इसमें सारी गेम्स हाई सेटिंग और खेल पाओगे वो भी 60 FPS पर। 
    • इसमें आपको मिलेगी LPDDR 4X 8GB RAM और 256 GB की UFS  3.1 स्टोरेज। 
    • ये फोन आता है इंफिनिक्स के XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जो की एंड्राइड 13 और आधारित है।
    • इसमें आपको 1 साल का एंड्राइड अपडेट देखने को मिलेगा और 2 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल जायेंगे। 
    • इसके ऑपरेटिंग सिस्टम को इंफिनिक्स ने बढे अच्छे से रीफाइन किया हुआ है इसमें आपको किसी तरह का कोई ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलेगा कहने का मतलब है की इसका सिस्टम UI बहुत ही क्लीन है। 
    • ये फोन आता है वाई – फाई 6 (Wi -Fi 6 ) और ब्लूटूथ 5.3 (Bluetooth 5.3 ) के सपोर्ट के साथ।
    • इस फोन में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जायेगा। 
    • यह एक बहुत ही जबरदस्त लुक्स वाला मल्टीमीडिया फोन है जिसकी बैक साइड पर आपको पांच एलइडी लाइट देखने को मिल जाएगी जो इसकी लुक्स को और इन्हैंस करता है 
    • चाहे इस फोन की बिल्ड क्वालिटी हो, डिज़ाइन और लुक्स हो या  इन हैंड फील हो सब कुछ ज़बरदस्त है जिसको इंफिनिक्स कहता है साइबर मेक्का डिजाइन और अगर सरल शब्दों में कहें तो बहुत ही सूंदर डिज़ाइन वाला फोन है ये।  
    • ये फोन आता है IPS 53 की रेटिंग के साथ। 
    • इस फोन की बैक साइड पर 3 कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा है 108 मेगापिक्सल इसके अलावा इसमें आता है 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा 
    • इसमें सेल्फी के लिए दिया गया है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
    • इसमें आप पिछले कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो और फ्रंट कैमरे से 2K में 
    • यह कैमरा फोन नहीं है पर फिर भी इस प्राइस रेंज में यह बेस्ट है
    • ये फोन आता है वेपर चैम्बर कूलिंग के साथ। 

Realme 11 5G Full Specifications

ब्रांड

इंफिनिक्स 

मॉडल

GT10 Pro

कीमत

₹20,999

रिलीज़ डेट

3 अगस्त 2023

वजन

187 gm

बैटरी कैपेसिटी

5000 mAh

चार्जर 

45 W Bypass Charger

वायरलेस चार्जिंग 

नहीं

डिस्प्ले 

Full HD+ AMOLED Display

स्क्रीन साइज 

6.67

रिफ्रेश रेट 

120 Hz

रेसोलुशन

2400x1080 pixels

प्रोसेसर 

MediaTek Dimesity 8050 Octa Core

RAM 

8 GB

स्टोरेज 

256 GB

एक्सपेंडेबल स्टोरेज 

हाँ, MicroSD

बैक कैमरा 

Triple Camera with 108 MP (108 MP + 2 MP + 2 MP)

फ्रंट कैमरा 

32 MP

ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS )

XOS 13 ( Android 13 )

वाई फाई ( Wi-Fi )

हाँ

जी पी एस ( GPS )

हाँ

ब्लूटूथ ( Bluetooth )

हाँ, v 5.3

Number of SIMs 

2

5G

हाँ

4G

हाँ

फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor)

हाँ, In Display

USB Type-C Port

हाँ

NFC

हाँ

Compass / Magnetometer

हाँ

Proximity Sensor

हाँ

Accelerometer

हाँ

Ambient Light Sensor

हाँ

Gyroscope

हाँ

क्यों लेना चाहिए Infinix GT 10 Pro

क्यों नहीं लेना चाहिए इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

top