Category Blogs, how to

How to Create a CV

दोस्तों आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप अपना CV या रिज्यूमे कैसे बना सकते हैं इसमें हम आपको easily फोटोज की मदद से ये step by step बताएंगे और लास्ट में हमने कुछ cv के सैंपल भी डाउनलोड करके रखें है तो आप उसमे भी थोड़ी बहुत मॉडिफिकेशन करके अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं 

so by going to this article you can learn easily How to Create a CV 

 

इस लेख में वास्तविक उदाहरण भी शामिल है। यह लेख उनके लिए विशेष रूप से है जो बीए, बीएससी, बी कॉम, बीबीए या बीसीए इत्यादि की है । इसे पढ़ने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि आप सीवी कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

CV बनाने से पहले में आपको कुछ बातें ध्यान रखनी है जो की सीवी बनाने के लिए जरूरी हैं

  1. इंटरव्यू लेने वाला बहुत busy होता है तो उसके पास सिर्फ 5 सेकंड होते हैं आपका CV पढ़ने के लिए तो आपके पास बस इतना ही समय है जिसमें आप चयनकर्ता को आकर्षित कर सकें।
  2. अपने सीवी को पार्ट्स में डिवाइड करना है और साफ़ सुथरा लेआउट का इस्तेमाल करना है जैसा कि निचे फोटो में आपको दिख रहा होगा। 
  3. अपने CV में हमेशा सही चीजें लिखें उन चीजों का उल्लेख न करें जो आपको नहीं आती हों।
  4. यदि आपने कोई पार्ट टाइम Job किया है तो अपने सीवी पर इसका उल्लेख करें यह recruiters पर अच्छा प्रभाव डालेगा।
  5. यदि आप Job Portals के लिए Resume / CV बना रहे हैं तो कृपया Keywords का उपयोग करें।

हमने इस cv को कुछ पार्ट्स में डिवाइड किया है तो आप को ऊपर फोटो में दिख रहा होगा इस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आपके पास एक फाइल डाउनलोड होकर आ जाएगी बस आपको हर एक सेक्शन में अपनी चीजें लिखनी है और आपका CV तैयार हो जायेगा बाकी हमने एक बेसिक cv बना के रखा हुआ है इसमें बस आप कुछ एक चीजें ऐड करें और आपका एक सिंपल cv बनकर तैयार हो जायेगा जैसे की 

  •  Section 1 में अपना नाम लिखें।

  • Section 2 में अपना ईमेल Id , फोन नंबर और अगर आपका लिंक्ड इन पर आईडी है तो वो भी यहां लिख सकते है आप इस लिंक पर जाकर नई भी बना सकते हैं (https://in.linkedin.com/ ) ये भविष्य में आपके बहुत काम आएगी

Note : और अगर आप overseas Interview देना चाहते हैं तो अपनी  Skype Id अपने Linkedin Id के नीचे mention कर सकते हैं।

  • Section 3 में आपको बताना है कि आप कौन हैं आप क्या करना चाहते हैं और कंपनी के लिए आप कैसे मददगार साबित हो सकते हैं संक्षिप्त में इस सेक्शन में आपको अपने पूरे CV का निचोड़ निकाल कर डालना है।

    1. जैसे कि हमने इस सैंपल cv में  लिखा है और इसमें Arts Graduate की जगह आपने जो पढ़ाई की है वो लिखना है अगर BA की है तो यही रहने दो, अगर BSc तो आप Arts को Science से replace कर दो और अगर BCom की हो तो Commerce, BBA के लिए Business Administration इत्यादि
    2. आप इस section को अपने हिसाब से भी लिख सकते हो  और अगर कोइ कोर्स इत्यादि किया है वो भी यहां लिख सकते हैं 
  •  Section 4 में अपनी एजुकेशन के बारे में बताएं उदाहरण के तौर पर सबसे पहले अपनी Masters Degree के बारे में बताएं फिर Bachelors के बारे में बताएं फिर Higher Secondary और अंत में 10th की डिग्री के बारे में बताएं।

Note अगर आपके पास 3 वर्ष या उससे ज्यादा का अनुभव है तो आपका जो Experience वाला Section है वो पहले आएगा और उसमें आप बताएँगे आपने कब से कब तक कहां पर काम किया है आपका Job Profile क्या या और उस दौरान आपकी Key Achievements क्या थी और Educational वाला section बाद में उसमे आप अपनी Last Degree के बारे में बताएँगे जो आपने की होगी । हमने एक्सपीरियंस वाला CV भी ऐड किया है तो आपको वहाँ से बेसिक आईडिया मिल जायेगा 

  •  Section 5 में आपको अपनी Skills के बारे में बताना है पर यह Skill आपके Jobs के related होनी चाहिए।

  • Section 6 में आपको अपने अनुभव के बारे में बताना है उदाहरण के तौर पर जैसे कि आपने कोई Course किया हो या कोई Training की हो या कहीं पर किस तरह की Part Time Job की हो तो आप हो यहां पर बता सकते हैं और अगर आपको इस secton के लिए कुछ समझ न आ रहा हो तो आप इसको खाली भी छोड़ सकते हैं ।

  • Section 7 में आपको अपनी उपलब्धियों के बारे में बताना है।

  • Section 8  में आपको जो भाषाएं आती है उसके बारे में बताना है।

 

स्किल में आप वो चीजें लिख सकते हैं जो आपको आता है जैसे की

  • अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो वो आप लिख सकते है Basic Computer Knowledge,
  • अगर आप ड्राइव करना जानते हो और आप के पास लाइसेंस है तो आप लिख सकते हैं Certified Driver with गुड driving skill ,
  • अगर आपको खाना बनाना आता है तो लिख सकते हैं कुकिंग,
  • अगर आप अछे से फ़ोन में एडिटिंग और कैमरा यूज़ कर सकते हो तो लिख सकते है

कहने का तात्पर्य ये है की आप कागज में वो साडी चीजें लिखें जो आपको आती है छोटी से छोटी डिटेल्स की एक लिस्ट बनाएं जैसे खाना बनाना , ड्राइविंग , कम्युनिकेटिव स्किल , मोबाइल के कैमरा को अच्छे से यूज़ कर सकते हो , आपको कम्प्यूटर चलाना आता है या नहीं आपको कौन कौन से सॉफ्टवेयर पर काम करना आता है ये लिस्ट बनाने के बाद देखो की आपकी जॉब प्रोफाइल के साथ क्या मैच करता है उसको आप अपने CV या रिज्यूमे की स्किल में लिख सकते हो

यहाँ और हम कुछ स्किल लिख रहे हैं आप अपने जरुरत के हिसाब से यहां से भी कॉपी कर सकते हो

  • Microsoft Word ( अगर आपको कंप्यूटर पर MS Word चलाना आता हो तो )
  • Microsoft Office Tool.( अगर आपको कंप्यूटर पर MS Word, Powerpoint , एक्सेल इत्यादि चलाना आता हो तो )
  • Internet Browsing. ( अगर आपको कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाना आता हो तो )
  • Content Search & Emails. ( अगर आप अच्छे से इंटरनेट और डाटा सर्च कर सकते हो और ईमेल इत्यादि चला सकते हो तो )
  • Social Media.(अगर आपको सोशल मीडिया apps अच्छे से चलाने आत्ते हों तो जैसे की फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब )
  • Customer Service. (अगर आप कस्टमर को अच्छे से सर्विस दे पाने में सक्षम हो तो )
  • Negotiation and persuasion.. (अगर आप बार्गेन करने में अच्छे हों तो )
  • Ability to work under pressure. (अगर आप प्रेशर के अंदर भी काम करने में सक्षम हों तो )
  • Time management. ( समय पर हर काम करने में सक्षम )
  • Communication Skills. ( बातचीत करने की अच्छी कला )
  • Retail Software ( दुकान में यूज़ होने वाले सॉफ्टवेयर जानकरी होना)
  • People management.( अगर आप ज्यादा लोगों को मैनेज कर पाने में सक्षम)
  • Problem resolution.( प्रॉब्लम को सुलझाने में जुगाड़ लगाने वाले )
  • Training. ( अगर आप लोगों को चीजें समझाने में अच्छे हो तो )
  • Driving
  • Cooking
  • Collect and analyze data.
  • Chronological Reasoning.
  • ये कुछ स्किल हैं जो वो उन लोगों के लिए है जो बेसिक नौकरी करने जाते हों और जिनको लगता है की स्किल में ऐसा क्या लिखें तो वो यहां से कॉपी कर सकते हैं

resume mai skills mai kya likhe,skills me kya likhe in english,resume me skill me kya likhe

एक्सपीरियंस में आपको वो चीजें लिखनी है जिसमे आपने कहीं काम किया हुआ है जैसे की आप किसी दुकान या स्टोर में नौकरी के लिए रिज्यूमे बना रहे हो और आपने पहले कहीं काम कर रखा है तो आप वो यहां लिख सकते हैं जैसे नीचे एक रिज्यूमे की फोटो है आपको इससे आईडिया लग जायेगा

cv me experience kaise likhe,how to write experience in cv

यहां आप बता सकते हैं कि अगर आपने स्कूल या कॉलेज में किसी तरह की एक्टिविटी में भाग लिया है जैसे कि NCC, NSS , प्ले , स्पोर्ट्स इत्यादि या आपने कुछ ऐसा खास काम किया हो जिसके लिए आपको प्राइज मिला हो या आप उसमे अच्छे हों।

achievement me kya likhe , cv ki achivement me kya likhe, Resume ki achivement me kya likhe,

हम कुछ Resume/CV के samples आपके साथ share कर रहे हैं तो आप इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं

Download Basic Resume Sample

This is basic Resume Sample You can download it by just clicking on Image.

Download Experienced Person Resume

This is Experienced person resume for BPO Job. You can download it by just clicking on Image

Download Marketing Job Resume

This is Resume Samples for BBA, MBA or any person who wants jobs in marketing sector You can download it by just clicking on Image.

Download Resume for +2 Pass Students

This resume sample is for +2 pass students or any other who want job in retail store or at shooing complex. You can download it by just clicking on Image.

top