मानसून खत्म होते ही गीजर की जरूरत पड़ने लगती है। आपको कौन सा गीजर खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप आसानी से यह निर्णय ले सकते हो इस ब्लॉग की मदद से हम आपको बताएंगे की गीजर खरीदने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और हम आपको ये भी बताएँगे आज के समय के बेस्ट गीजर और आप उनको कहाँ से खरीद सकते हो
हमने कुछ बेसिक क्राइटेरिया सेट किया है गीजर सेलेक्ट करने से पहले की गीजर में ये बेसिक फीचर तो होने ही चाहिए जैसे कि
- इनर टैंक स्टेनलेस स्टील का होना चाहिए
- 2000 वाट का हीटिंग एलिमेंट
- PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता हो
- थर्मोस्टेट (thermostat) एक ऐसा फीचर जो की पानी के टेम्प्रेचर को मेन्टेन रखता है गीजर में,और 8 बार प्रेशर ताकि गीजर आपके घर के पानी के प्रेशर को हैंडल कर सके
- कम से कम 2 साल की वार्रन्टी प्रोडक्ट पर और 5 साल की इनर टैंक पर
- कम से कम 4 स्टार रेटिंग हो
तो चलिए अब आपको उन वाटर गीजर के बारे में बताते हैं जो आप को बेस्ट वैल्यू देते हैं वो भी बेस्ट प्राइस में
View the list of Best geysers in india
V-Guard Divino Geyser
इस वी गार्ड डिविनो गीजर ( V-Guard Divino Geyser) बजट buyers के लिए एक शानदार ऑप्शन है ये बिजली की खपत को कम करता है क्यूंकि ये गीजर 5 स्टार रेटेड है और इसमें आपको मिलेगा PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता है और अगर आपको कम बजट में सिक्योरिटी + परफॉर्मेंस का डबल डोज चाहिए तो आप इसको ले सकते हो
- इसमें आपको मिलेगा टाइटेनियम enriched Vitreous इनेमल ग्लास लाइनिंग जो की आपके टैंक को लम्बे समय तक जंग से बचाएगा और इसके साथ साथ आपको इसमें मिलेगा इंकोलॉय 800 हीटिंग एलिमेंट (Incoloy 800 Heating Element) और ऐसी मैग्नीशियम एनोड रोड जो जंग के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे कई वर्षों तक बेहतर प्रदर्शन संभव होता है।
- अगर आपके पानी का TDS लेवल ज्यादा है या आपके घर और भी हार्ड वाटर आता हो तो भी ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है
- ये गीजर सेफ्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसमें आपको सुरक्षा मिलेगी ओवरहीटिंग से , अत्यधिक दबाव से , रिवर्स वॉटर फ्लो जैसी प्रोब्लम्स से और इसके साथ साथ ये पानी को साफ़ और हाइजीनिक भी रखता है
- इसमें थर्मोस्टेट, थर्मल कट-ऑफ और प्रेशर रिलीज वाल्व जैसी कुछ बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे
- ये गीजर आता है 8 बार प्रेशर साथ यानि आप ऊंची इमारतों में भी इसको easily इस्तेमाल कर सकते हो (35 मंज़िल तक )
- इसमें आपको LED इंडिकेटर और पावर कंट्रोल नॉब भी मिल जाएगी ताकि आपको ये पता चल सके की पानी गरम है या नहीं
- इसमें आपको 6, 10, 15 और 25 लीटर के चार ऑप्शन मिल जाएँगी तो अपनी ज़रूरत के हिसाब से आप ले सकते हैं।
- इसमें आपको 2 साल की वारंटी प्रोडक्ट पर मिल जाएगी 3 साल की वारंटी आपको हीटिंग एलिमेंट में मिल जाएगी और 5 साल की टैंक पर ।
- इस गीजर को अमेज़न पर 4.4 की रेटिंग मिली है 7300+ से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतक्रिया दी है
- इस गीजर को अमेज़न से लगभग ₹ 6400 में खरीद सकते हो और इस से ज्यादा जानकरी पाने के लिए बाय नाउ (buy now ) पर क्लिक करें
Crompton Amica Water Heater (Geyser)
इस लिस्ट में अब दूसरा नाम है क्रॉम्पटन कंपनी का जो की वाटर हीटर और वाटर गीजर बनाने वाले टॉप कंपनियों में से एक है वैसे तो उनके पास है वाटर हीटर और वाटर गीजर की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है पर आज हम बात करेंगे क्रॉम्पटन अमिका 15 लीटर (Crompton Amica 15-L ) 5 स्टार रेटेड गीजर के बारे में
- यह गीजर भी आपको 10, 15 और 25 लीटर की ऑप्शन में मिल जाएगा।
- ये एक 5 स्टार रेटेड गीजर है जिसकी वजह से ये बिजली की कम खपत को करता है।
- ये गीजर आता है 8 बार प्रेशर साथ यानि आप ऊंची इमारतों में भी इसको easily इस्तेमाल कर सकते हो (35 मंज़िल तक ) ।
- इसमें आपको 3 लेवल की सिक्योरिटी देखने को मिल जाएगी जैसे कि अगर कोई इलेक्ट्रिक शॉक या बिजली की सप्लाई एक दम बढ़ जाये तो खुद ही बंद हो जायेगा।
- इसमें आपको मिलेगा स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट (Smart Energy Management) जैसे कि अगर पानी गरम हो जाये तो खुद ही बंद हो जायेगा जो कि आपकी बिजली की खपत को कम करेगा।
- इसमें आपको मिल जाएगा पावरफुल हीटिंग एलिमेंट जो 45 डिग्री तक पानी को सिर्फ 10 मिनट में ही गर्म कर देगा।
- इसमें आपको देखने को मिलेगी रस्ट प्रूफ मेटल बॉडी (rust-proof metallic body) जो की आपके गीजर को लम्बे समय तक जंग से बचाएगी इसके साथ साथ इसमें यूज़ की है नैनो पॉलीबॉन्ड टेक्नोलॉजी (Nano Polybond Technology) जो की इसकी जंग से लड़ने की शक्ति को और बढ़ा देता है।
- इस गीजर को अमेज़न से लगभग ₹ 6290 में खरीद सकते हो और इस से ज्यादा जानकरी पाने के लिए बाय नाउ (buy now ) पर क्लिक करें।
- इस गीजर को अमेज़न पर 4.0 की रेटिंग मिली है 11,000+ से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतक्रिया दी है
Racold Eterno Pro 15L
इस लिस्ट में अगला नाम है रेकोल्ड एटर्नो प्रो (Racold Eterno Pro) जिस प्राइस टैग में ये आता है उसमे शायद ही कोई और वाटर गीजर होगा जो कि इतनी स्टाइलिश लुक के साथ आता हो और उसके साथ बेहतरीन फीचर्स जो कि इसको बनाता है मस्ट बाय ऑप्शन
- यह गीजर भी आपको 10, 15 और 25 लीटर की ऑप्शन में मिल जाएगा।
- रेकोल्ड एटर्नो प्रो वॉटर हीटर और गीजर (Racold Eterno Pro Water Heater (Geyser)) में आपको मिल जाएगी टाइटेनियम प्लस टेक्नोलॉजी मतलब की कि इसका टैंक टाइटेनियम का बना हुआ है और उसके ऊपर टाइटेनियम की कोटिंग की है जो की पानी की अशुद्धियों को दूर करता है और गीजर को ज्यादा ड्यूरेबल बनता है (titanium steel tank with titanium enamel coating) ।
- ये गीजर आता है स्मार्ट बाथ लॉजिक के साथ मतलब की ये आपको ऑप्शन देता है कि आप स्नान बाल्टी के थ्रू करना चा रहे हो या शावर के थ्रू ।
- ये गीजर आता है स्मार्ट मिक्स टेक्नोलॉजी के साथ मतलब की ये गर्म और ठंडे पानी को आपस में मिलने से रोकता है जो आपकी बिजली की खपत को 40 % तक बचाता है।
- ये एक फाइव स्टार रेटेड गीजर है जिसकी वजह से ये बिजली की कम खपत को करता है।
- इसमें आपको अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सारी हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जैसे कि एडजस्टेबल थर्मोस्टेट, कट-आउट और मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व इत्यादि।
- ये गीजर आता है 8 बार प्रेशर साथ यानि आप ऊंची इमारतों में भी इसको easily इस्तेमाल कर सकते हो (35 मंज़िल तक ) ।
- इसमें आपको 2 साल की वारंटी प्रोडक्ट पर मिल जाएगी 3 साल की वारंटी आपको हीटिंग एलिमेंट में मिल जाएगी और 7 साल की टैंक पर ।
- इस गीजर की 4.2 की रेटिंग है अमेजॉन पर और 3600 से ज्यादा लोगों ने इस प्रोडक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
- इस प्रोडक्ट को आप 8500 में खरीद सकते हैं अमेजॉन से ।
Havells Instanio Prime 15
इस हैवेल्स इंस्टानिओ गीजर (Havells Instanio Prime Storage Water Heater (Geyser)) अपने इस प्राइस टैग को ये पूरी तरह से जस्टिफाई करता है क्यूंकि ये भी आता है स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स जो कि इसको बनाता है मस्ट बाय ऑप्शन इसमें आपको मिलेगा PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता है
- इसमें आपको मिलेगा ग्लास इंकोलॉय 800 हीटिंग एलिमेंट (Glass Incoloy 800 Heating Element) जो जंग के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे कई वर्षों तक बेहतर प्रदर्शन संभव होता है ।
- ये एक 4 स्टार रेटेड गीजर है जिसकी वजह से ये बिजली की कम खपत को करता है ।
- ये गीजर आता है 8 बार प्रेशर साथ यानि आप ऊंची इमारतों में भी इसको easily इस्तेमाल कर सकते हो (35 मंज़िल तक ) ।
- इसमें आपको LED इंडिकेटर और पावर कंट्रोल नॉब भी मिल जाएगी ताकि आपको ये पता चल सके की पानी गरम है या नहीं ।
- ये गीजर आता है व्हिर्ल फ्लो टेक्नोलॉजी (Whirl Flow Technology) के साथ मतलब की ये गर्म और ठंडे पानी को आपस में मिलने से रोकता है जो आपकी बिजली की खपत को 40 % तक बचाता है और इसके साथ साथ इसमें आपको मिलेगा PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता है ।
- इसमें आपको 10, 15 और 25 लीटर के चार ऑप्शन मिल जाएँगी तो अपनी ज़रूरत के हिसाब से आप ले सकते हैं ।
- इस गीजर की 4.4 की रेटिंग है अमेजॉन पर और 3400 से ज्यादा लोगों ने इस प्रोडक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- इस प्रोडक्ट को आप ₹ 7999 में खरीद सकते हैं अमेजॉन से ।
AO Smith Geysers
इस लिस्ट में अगला नाम है ए ओ स्मिथ वर्टिकल वाटर गीजर (AO Smith Storage Vertical Water Heater (Geyser)) जैसा कि आपको पता ही है AO Smith दुनिया के सबसे अच्छे वाटर हीटर और गीजर बनाता है वैसे तो एओ स्मिथ जाना जाता है अपनी स्टाइलिश लुक्स के गीजर के लिए पर ये दिखने में तो उतना अच्छा नहीं है और फीचर वाइज आप इसको कंसीडर कर सकते हो और इसका प्राइस भी कंपनी ने बजट फ्रेंडली ही रखा है आयी अब एक बार इनके फीचर्स को जान लेते हैं
- ये एक 4 स्टार रेटेड गीजर है जिसकी वजह से ये बिजली की कम खपत को करता है ।
- ये एक मेटल बॉडी गीजर है जिसमे आपको ब्लू डायमंड ग्लास लाइन्ड टैंक देखने को मिल जायेगा जो अन्य गीजर के मुकाबले दोगुना ज्यादा सुरक्षा देता है जंग से ।
- इसमें आपको मिलेगा PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता है ।
- इसमें आपको थर्मल कटआउट और मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिल जायेंगे ।
- इस गीजर की 4.4 की रेटिंग है अमेजॉन पर और 3400 से ज्यादा लोगों ने इस प्रोडक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया है दिया इस प्रोडक्ट को आप 7999 में खरीद सकते हैं अमेजॉन से ।
- ये गीजर आता है 8 बार प्रेशर साथ यानि आप ऊंची इमारतों में भी इसको easily इस्तेमाल कर सकते हो (35 मंज़िल तक ) ।
- इसमें आपको 2 साल की वारंटी प्रोडक्ट पर मिल जाएगी 2 +2 साल की वारंटी आपको हीटिंग एलिमेंट में मिल जाएगी और 7 साल की टैंक पर ।
- इस गीजर की 4.2 की रेटिंग है अमेजॉन पर और 12,700 से ज्यादा लोगों ने इस प्रोडक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- इस प्रोडक्ट को आप ₹ 7300 में खरीद सकते हैं अमेजॉन से ।
Bajaj Shakti Geysers
ये बजाज कंपनी की तरफ से आने वाला एक शानदार गीजर है जो की इस लिस्ट का सबसे सस्ता गीजर है और अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो आप इस वाटर हीटर और गीजर को कंसीडर कर सकते हो क्यूंकि इसमें आपको फीचर्स तो भर भर कर मिलेंगे पर क्वालिटी में कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं होगा क्यूंकि बजाज नाम तो आपने सुना ही होगा
- इस गीजर में आपको मिलेगा ग्लास लाइन्ड इनर टैंक, टाइटेनियम आर्मर टेक्नोलॉजी के साथ साथ मैग्नीशियम एनोड रोड जो की इसको बनाता जंग फ्री।
- ये गीजर आता है स्विरल फ्लो टेक्नोलॉजी (Swirl Flow Technology) के साथ मतलब की ये गर्म और ठंडे पानी को आपस में मिलने से रोकता है और इसके साथ साथ इसमें आपको मिलेगा PUF इन्सुलेशन टैंक जो पानी को लम्बे समय तक गर्म रखता है ।
- इसमें आपको टेम्परेचर कंट्रोल नॉब मिल जाएगी मतलब के पानी को आपके द्वारा सेट किये गए टेम्परेचर और पहुंचने के बाद गीजर को खुद बंद कर देता है।
- इसके साथ साथ इसमें आपको मिल जाएँगी मल्टीपल सेफ्टी फीचर्स जो की इसको बचाता है ड्राई हीटिंग , एक्सेस हीटिंग और एक्सेस प्रेशर से।
- इसमें आपको 1 साल की वारंटी प्रोडक्ट पर, 2 साल की हीटिंग एलिमेंट पर, और 5 साल की टैंक पर ।
- इस प्रोडक्ट को आप ₹ 5799 में खरीद सकते हैं अमेजॉन से और इस गीजर की 4.2 की रेटिंग है और 8300 से ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
FAQ'S FOR BEST GEYSERS IN INDIA
सबसे पहला प्रश्न ये है की आपको किस capacity का गीजर लेना चाहिए
- अगर आप एक कपल हैं तो आपके लिए 10 लीटर का ऑप्शन सही है
- अगर आप के परिवार में 3 से 4 लोग हैं तो 15 लीटर का ले सकते हैं
- अगर आप 4 से ज्यादा सदस्य हैं तो आप 25 लीटर का गीजर ले सकते है.
पर हम आपको यही सलाह देंगे की आप एक 15 लीटर का गीजर खरीदें क्योंकि हम भारतीयों को एक दिक्कत ये है कि हम तब तक नहाते रहते हैं जब तक की गीजर से ठंडा पानी निकलना शुरू न हो जाये तो आप 15 लीटर का गीजर खरीद सकते हो क्योंकि उसमें पानी भी जल्दी गर्म हो जाता है और पानी की खपत भी कम होती है और यहां पर भी हम आपको 15 लीटर वाटर हीटर और गीजर के ही प्राइस बताएँगे पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा कैपेसिटी का ले सकते हैं क्योंकि ज्यादातर आपको तीनो ऑप्शन में मिल जाएंगे जैसे की 10 लीटर , 15 लीटर और 25 लीटर इत्यादि।
गीजर प्लास्टिक बॉडी वाला लेना चाहिए या मेटल बॉडी में
अगर आप की दीवार में सीलन रहती है या आप ऐसी जगह में रहते हो जहां जंग जल्दी लगता हो तो आप को मेटल बॉडी के गीजर नहीं लेने चाहिए क्यूंकि आज के समय में इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की गीजर की बॉडी मेटल हो या प्लास्टिक दोनों की durability और लाइफ सेम ही है।
और दूसरी इंपोर्टेंट चीज जो आपको कंसीडर करनी चाहिए वो ये है कि अगर आपके घर पर हार्ड वाटर आता है तो भी आपको प्लास्टिक बॉडी वाला गीजर लेना चाहिए गीजर के अंदर स्टेनलेस स्टील का टैंक होता है तो आपको इसके साथ साथ ग्लास लाइन्ड टैंक और ग्लास लाइन्ड एलिमेंट लगा होना चाहिए ताकि आपके इनर टैंक में जंग न लगे।
हार्ड वाटर क्या होता है
हार्ड वाटर वो होता है जिसका TDS वैल्यू ज्यादा होती है और अगर आपको उदाहरण के रूप में समझाना हो तो ऐसा पानी जिससे हाथ धोते वक़्त आपको लगे कि आपके हाथ से पूरा साबुन नहीं निकल रहा हो तो वो पानी भी लगभग हार्ड समझा जाता है निकले ऐसा पानी हार्ड समझा जाता है।
आपके गीजर के अंदर पानी गर्म करने के लिए अलग अलग तरह की एनोड रोड लगी होती है जो कि मैग्नीशियम, एल्यूमीनियम और जिंक इत्यादि से बनी होती है अगर आपके घर पर हार्ड वाटर आता है तो आपको प्रेफर करना चाहिए एल्यूमीनियम रोड वाले गीजर हो पर आप मैग्नीशियम रोड वाला गीजर भी ले सकते हैं
8 बार प्रेशर , 7 बार प्रेशर या 6 बार प्रेशर का क्या फंडा है
अब आपने गीजर लेते वक़्त एक और चीज सुनी होगी जैसे की 8 बार प्रेशर , 7 बार प्रेशर या 6 बार प्रेशर तो इसका क्या फंडा है तो आसान भाषा में अगर समझा जाये तो 8 बार प्रेशर वाले गीजर उन लोगों के लिए हैं जो ऊँची इमारतों में रहते हैं जैसे कि ऊँची बिल्डिंग जैसे 5 मालों से अधिक और हम आपको यही सलाह देंगे कि आप 8 बार प्रेशर वाला ही गीजर लें।