इसमें है डायमेनसिटी 8050 प्रोसेसर जिसका अन्तुतु स्कोर आता है साढ़े 6 लाख से ऊपर
इसमें आपको मिलेगी 5000 mAh की बड़ी बैटरी जिसको आप चार्ज कर सकते हो 45 वाट के फास्ट टाइप C चार्जर से
इसमें आता है बाईपास चार्जिंग का फीचर मतलब की आप गेमिंग करते वक़्त डायरेक्ट चार्जर के थ्रू खेल सकते है उस वक़्त आपकी बैटरी यूज़ नहीं हो
यह फोन आता है ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ जिसमें कि आप एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं और दो नैनो सिम भी लगा सकते हैं
ये फोन आता है ड्यूल 5G के साथ और आपको इसमें 14 5G बैंड देखने को मिल जायेंगे मतलब की इस फोन में आप दोनों सिम कार्ड और सेम टाइम पर 5G चला सकते हो।
इसमें आपको मिलेगी 6.67 इंच की FHD+ LTPS फुली अमोलेड डिस्पले जिसका रिफ्रेश रेट है 120Hz, टच सैंपलिंग रेट है 360 Hzs और 900 निट्स की पिक ब्राइटनेस
इसमें आपको मिलेगी LPDDR 4X 8GB RAM और 256 GB की UFS 3.1 स्टोरेज।
ये फोन आता है इंफिनिक्स के XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जो की एंड्राइड 13 और आधारित है।
इसमें आपको 1 साल का एंड्राइड अपडेट देखने को मिलेगा और 2 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिल जायेंगे।
ये फोन आता है वाई - फाई 6 (Wi -Fi 6 ) और ब्लूटूथ 5.3 (Bluetooth 5.3 ) के सपोर्ट के साथ।
यह एक बहुत ही जबरदस्त लुक्स वाला मल्टीमीडिया फोन है जिसकी बैक साइड पर आपको पांच एलइडी लाइट देखने को मिल जाएगी जो इसकी लुक्स को और इन्हैंस करता है
ये फोन आता है IPS 53 की रेटिंग के साथ
इस फोन की बैक साइड पर 3 कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा है 108 मेगापिक्सल का इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा
इसमें सेल्फी के लिए दिया गया है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
इसमें आप पिछले कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो और फ्रंट कैमरे से 2K में
इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो इसका सैलिंग प्राइस है ₹ 19 ,999
डील्स और डिस्काउंट के सीजन में आप इसको और भी सस्ते में खरीद सकते हो लेटेस्ट प्राइस और सारे फीचर्स जानने के लिए नीचे पर क्लिक करें
know more