सैमसंग गैलेक्सी एम 34 आता है सैमसंग के ओक्टा कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर के साथ ( Exynos 1280 Octa Core )
इसका अंतुतु स्कोर आता है 4 लाख 75 हजार से ऊपर
Samsung Galaxy M34 एक 5G फोन है और इसमें आपको 5G के 12 बैंड्स मिल जायेंगे।
इसकी बैक में 3 कैमरे हैं 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस
सैमसंग गैलेक्सी एम 34 में सेल्फी के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा
इसमें है 6000 mAh की बड़ी बैटरी हैजो की 25 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है ।
इसके बॉक्स ,में आपको चार्जर नहीं मिलेगा वो आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
इसमें आपको मिलेगी 6.5 इंच की FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले जो आती है 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ
इस फोन में आपको 4 मेजर OS अपडेट्स और 5 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे
Samsung Galaxy M34 को 3 कलर ऑप्शन्स में लांच किया है ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर
इस फोन को आप अमेज़न से खरीद सकते हो इसका 6 GB ram और 128 GB स्टोरेज का वेरिएंट आता है ₹ 18,999 और 8 GB RAM और 256 GB वेरिएंट आता है ₹ 20,999
डील्स और डिस्काउंट के सीजन में आप इसको और भी सस्ते में खरीद सकते हो लेटेस्ट प्राइस और सारे फीचर्स जानने के लिए निचे क्लिक करें
know more